एप्पल एक ऐसा ब्रांड है जो भले ही साल में एक बार अपने फोन लॉन्च करे लेकिन कपंनी सलों भर सुर्खियों में रहती है वहीं आज तो कहना ही नहीं था। हर कोई एप्पल की ही बातें कर रहा था। मौका ही कुछ ऐसा था कि एप्पल की विश्व भर में चर्चा हो रही थी। जीं हां अमेरिका के कूपर्टिनों में स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल आईफोन 10एस लॉन्च हो रहा था और हर कोई इस फोन के बारे में जानने को उत्सुक था। एप्पल वॉच सीरीज 4 के लॉन्च के साथ इवेंट की शुरुआत हुई और अगले ही पल में एप्पल आईफोन 10एस की चर्चा हो गई। इसके साथ ही तालियों से हॉल गूंज उठा और कंपनी एक—एक कर इस फोन के फीचर्स बतानें शुरू कर दिए। एप्पल ने आईफोन 10एस और आईफोन 10एस मैक्स को पेश किया है। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि यह पहली बार है जब कंपनी ने डुअल सिम वाले फोन को पेश किया है। आईफोन 10एस मैक्स में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।
आईफोन 10एस (Apple iPhone XS)
जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन एप्पल की दसवीं सालगिरह पर लॉन्च हुए आईफोन 10 का ही अपेडेटेड वर्ज़न है। यह फोन ग्लास बॉडी पर पेश किया गया है जो सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ इसे शानदार लुक प्रदान करता है। इस फोन में 2436 X 1125 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.8-इंच की सुपर रेटीना ओएलईडी डिसप्ले दी गई है जो नॉच के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने 1 मिलियन टू 1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो वाले एचडीआर डिसप्ले का उपयोग किया है जो आपको बेहतरीन व्यू का अनुभव कराएगा। महंगे आईफोन 10एस के साथ एप्पल ने उतारा सस्ता आईफोन 10आर,
Recent Comments